दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : जमीन विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार - नोएडा में जमीन विवाद पर मारपीट

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच दो दिन पूर्व मारपीट हुई थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

noida update news
नोएडा में जमीन विवाद पर मारपीट

By

Published : Mar 27, 2022, 7:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा केदुजाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में दो दिन पहले मारपीट हुई थी. मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पक्ष लाठी-डंडों के साथ दूसरे की पिटाई करने में लगे हुए हैं. इस मारपीट में एक पक्ष का आरोपी होमगार्ड के पद पर तैनात है. उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भी पुलिस विभाग ने पत्र लिखा है.

दुजाना गांव में एक पक्ष रामलखन और अंकित थे, जबिक दूसरे पक्ष में उसी के परिवार के अन्य सदस्य थे. दोनों के बीच कुछ दिन पहले जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई थी. तभी से वे आपस में रंजिश रख रहे थे. शुक्रवार को रामलखन अंकित और दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू हो गई. इससे दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है.

मारपीट का वीडियो वायरल.

ये भी पढ़ें :मदनगीर इलाके में दिनदहाड़े गैंगवार, गोली लगने से एक बदमाश घायल

डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों पक्ष की तरफ से 24 मार्च को प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था, जिस संबंध में थाने में आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई थी. वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने पर वीडियो और मेडिकल के साथ ही एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस रामलखन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details