नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा केदुजाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में दो दिन पहले मारपीट हुई थी. मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पक्ष लाठी-डंडों के साथ दूसरे की पिटाई करने में लगे हुए हैं. इस मारपीट में एक पक्ष का आरोपी होमगार्ड के पद पर तैनात है. उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भी पुलिस विभाग ने पत्र लिखा है.
दुजाना गांव में एक पक्ष रामलखन और अंकित थे, जबिक दूसरे पक्ष में उसी के परिवार के अन्य सदस्य थे. दोनों के बीच कुछ दिन पहले जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई थी. तभी से वे आपस में रंजिश रख रहे थे. शुक्रवार को रामलखन अंकित और दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू हो गई. इससे दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है.