दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में जमीन के विवाद में मारपीट, CCTV में कैद, पुलिस ने की कार्रवाई - नोएडा पुलिस ने किया निरोधात्मक कार्रवाई

आजकल मामूली सी कहासुनी को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर का है, जहां जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर लात घुसे (Fight over land dispute in Noida) चले. दोनों पक्षों की ये मारपीट वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की.

Fight over land dispute in Noida
Fight over land dispute in Noida

By

Published : Oct 9, 2022, 12:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:आजकल छोटी सी बात पर लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जा रहे हैं. वहीं सभी मामलों में यहीं देखा जा रहा है कि या तो वीडियो वायरल हो रहा है या तो वारदात सीसीटीवी में कैद हो रही है. नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर लात घुसे (Fight over land dispute in Noida) चले. मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया. मारपीट के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है.

दोनों पक्षों का जमीन से जुड़ा विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. बता दें कि इससे पहले भी दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की थी. वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि उक्त प्रकरण में दो पक्षों में वर्ष 2015 से जमीन का विवाद है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. पहले भी दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है.

नोएडा में जमीन के विवाद में मारपीट

ये भी पढ़ें: नोएडा में मामूली बात पर जमकर चले लात-घुसे, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

डीसीपी ने बताया कि बताया जा रहा है के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वो लोग मौके पर अपना पिस्टल भी छोड़कर भाग गए हैं. इसमें सीसीटीवी में छानबीन की जा रही है कि वास्तव में वो भागे हैं या किसी और तरह से इस पिस्टल को वहां लाया गया है. जो भी तथ्य प्राप्त होंगे उसके आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details