नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सौंदर्यम सोसाइटी में मामूली कहासुनी पर दो लोग आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले. मारपीट की पूरी वारदात सोसाइटी में लगे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दोनों ही पक्षों की तरफ से इसकी शिकायत पुलिस से की गई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, गौर सौंदर्यम सोसाइटी के लिफ्ट में जाते समय दो लोगों का किसी बात को लेकर मामूली सी कहासुनी हो गई थी, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों ही तरफ से जमकर लात घूंसे चले. दोनों ही तरफ से इसकी शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस से की है. शिकायत मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत आ गई है वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी में सांफ दिखाई दे रहा है कि मामूली सी बात को लेकर दो व्यक्ति आपस में भिड़ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.