दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में मामूली बात पर जमकर चले लात-घुसे, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद - नोएडा में मामूली बात पर जमकर चले लात घुसे

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मामूली कहासुनी को लेकर आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती है. सोसायटी में रहने वाले पढ़े लिखे लोग भी मामूली कहासुनी को लेकर आपस में लड़ जाते हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सौंदर्यम सोसाइटी का है जहां पर लिफ्ट में जाते समय दो लोगों का किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

noida news in hindi
नोएडा अपराध समाचार

By

Published : Oct 8, 2022, 6:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सौंदर्यम सोसाइटी में मामूली कहासुनी पर दो लोग आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले. मारपीट की पूरी वारदात सोसाइटी में लगे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दोनों ही पक्षों की तरफ से इसकी शिकायत पुलिस से की गई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, गौर सौंदर्यम सोसाइटी के लिफ्ट में जाते समय दो लोगों का किसी बात को लेकर मामूली सी कहासुनी हो गई थी, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों ही तरफ से जमकर लात घूंसे चले. दोनों ही तरफ से इसकी शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस से की है. शिकायत मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत आ गई है वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी में सांफ दिखाई दे रहा है कि मामूली सी बात को लेकर दो व्यक्ति आपस में भिड़ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

ये भी पढ़ें :नोएडाः दुकान के सामने स्कूटी खड़ी करने के विवाद में जमकर चले लात-घूंसे

हाल ही में नोएडा सेक्टर 12 की एक दुकान के बाहर स्कूटी खड़ा करने काे लेकर दुकान के कर्मचारी और स्कूटी मालिक के बीच विवाद हाेने लगा. नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. स्कूटी सवार ने अपने साथियाें काे बुलाकर दुकान के कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details