दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में दो जगहों पर भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

नोएडा के दो अलग इलाकों में रविवार को आग लग गई. पहली आग सेक्टर-93 के गेझा गांव मे बने लकड़ी के गोदाम में लगी. वहीं, दूसरी आग सेक्टर-63 के एच ब्लॉक स्थित स्पेयर पार्ट बनाने वाली कंपनी में लगी. हालांकि, आग से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

fire in company of noida
नोएडा स्थित कंपनी में आग

By

Published : Nov 29, 2020, 9:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के दो अलग इलाकों में रविवार को आग लग गई. पहली आग सेक्टर-93 के गेझा गांव मे बने लकड़ी के गोदाम में लगी. वहीं, दूसरी आग सेक्टर-63 के एच ब्लॉक स्थित स्पेयर पार्ट बनाने वाली कंपनी में लगी. हालांकि, आग से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

नोएडा में दो जगहों पर भीषण आग

आग के कारण का नहीं चल सका पता

सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में रविवार को अचानक आग लग गई. कुछ ही समय में आग ने पूरी कंपनी को चपेट में ले लियाक. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का कोशिश शुरू कर दी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. हालांकि, आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. दूसरी आग गेझा के मेन मार्केट में बने लकड़ी के गोदाम में लगी. यह गोदाम विश्वास कुमार का है. यहां लकड़ी को डिजाइन करने का काम किया जाता है. आग में कारखाने की मशीन और लाखों रुपये की लकड़ी जलकर खाक हो गई. दोनों ही घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

छुट्टी होने से टल गया बड़ा हादसा

फायर अधिकारी का कहना है कि दोनों ही आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रविवार होने के चलते छुट्टी थी. ऐसे में दोनों ही जगहों पर कर्मचारी नहीं थे, इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details