दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: निजी कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक - Radiant cushion

रेडियंट एक्सपोर्ट नाम की गद्दे बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने के कारण का सही से पता नहीं चला है. आग की चपेट में आने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

Fierce fire in Radiant Export Company in Noida
रेडियंट एक्सपोर्ट कंपनी भीषण आग नोएडा आग रेडियंट कुशन फायर ब्रिगेड नोएडा लॉकडाउन

By

Published : Jun 1, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 1:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस थाना फेस 3 इलाके के सेक्टर 64 स्थित एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में अचानक देर रात भीषण आग लग गई. आग देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. फिलहाल फायर कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हैं.

रेडियंट एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग

एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग

रेडियंट एक्सपोर्ट नाम की गद्दे बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने के कारण का सही से पता नहीं चला है.

आग बुझाने मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

इस हादसे में जनहानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई. फैक्ट्री में आग देर रात 3 बजे लगने की सूचना मिली है. आग की चपेट में आने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. रविवार और लॉकडाउन होने के चलते कर्मचारी आग लगने के वक्त कंपनी में नहीं थे.

'जारी है आग बुझाने की कोशिश'

एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग के संबंध में सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

लेकिन प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगने की उम्मीद जताई जा रही है. बाकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किन कारणों से लगी. आग रेडियंट कुशन बनाने की कंपनी में लगी है. मौके पर पुलिस बल और दमकल की गाडियां मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details