नई दिल्ली/नोएडा:पिछले 4 साल से मादक पदार्थों की तस्करी करने और बेचने का कारोबार करने वाली महिला को नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने भंगेल के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाशी से पुलिस को 8 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है. पकड़ी गई महिला काफी लंबे समय से इस गोरखधंधे में लगी हुई है. वहीं महिला अभियुक्ता सीमा के रूप में पहचान हुई है. जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 नोएडा पर कार्रवाई की गई है.