दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 80 हजार के गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

थाना फेज टू पुलिस ने भंगेल के पास चेकिंग के दौरान महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाशी से पुलिस को 8 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

Female smuggler arrested with 80 thousand hemp in noida
महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2020, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पिछले 4 साल से मादक पदार्थों की तस्करी करने और बेचने का कारोबार करने वाली महिला को नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने भंगेल के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाशी से पुलिस को 8 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है. पकड़ी गई महिला काफी लंबे समय से इस गोरखधंधे में लगी हुई है. वहीं महिला अभियुक्ता सीमा के रूप में पहचान हुई है. जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट थाना फेस 2 नोएडा पर कार्रवाई की गई है.

थाना प्रभारी का कहना

इस संबंध में थाना फेज टू के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ी गई महिला शातिर किस्म की गाजा तस्कर है. इससे पूर्व में यह 2016 में शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है, वहीं 2019 में एनडीपीएस एक्ट में भी जेल जा चुकी है. महिला के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है, साथ ही इसके द्वारा मादक पदार्थ कहां से खरीदा जाता है और कहां-कहां पर बेचा जाता है. इसकी जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details