दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पिता-चाचा बने बेटी-भतीजी की आबरू के दुश्मन! कासना में बाप तो सरफ़ाबाद में चाचा गिरफ्तार - Father arrested in Kasna

नोएडा के फेस-1 इलाके में एक शख्स पर अपनी सगी भतीजी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा ही दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र का है. यहां सगे पिता पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

Father-uncle became enemies of daughter-niece hatred Father arrested in Kasna and uncle arrested in Sarfabad
Father-uncle became enemies of daughter-niece hatred Father arrested in Kasna and uncle arrested in Sarfabad

By

Published : Apr 25, 2022, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के फेस-1 इलाके में एक शख्स पर अपनी सगी भतीजी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा ही दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र का है. यहां सगे पिता पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग़ बेटी की शिकायत पर पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.


नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने धारा 328, 376 आईपीसी व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत पीड़िता के सगे चाचा अभियुक्त त्रिलोकी निवासी फर्रूखाबाद वर्तमान पता सरफाबाद सेक्टर-73 नोएडा को सब्जी मार्केट सेक्टर 8 के पास से गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरे मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस ने नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने के आरोपी पिता को कासना से गिरफ्तार किया है.

पिता-चाचा बने बेटी-भतीजी की आबरू के दुश्मन! कासना में बाप तो सरफ़ाबाद में चाचा गिरफ्तार


पुलिस ने धारा 354, 323 आईपीसी व 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत अपनी ही नाबालिग बेटी से छेडखानी करने वाले अभियुक्त को थाना कासना गौतमबुद्धनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. 14 वर्षीय नाबालिग़ लड़की ने अपनी मां के साथ थाने में अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि छेड़खानी का विरोध करने पर पिता ने उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट भी की.

पिता-चाचा बने बेटी-भतीजी की आबरू के दुश्मन! कासना में बाप तो सरफ़ाबाद में चाचा गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: श्रीनिवासपुरी में मंदिर तोड़ने के लिए एमसीडी ने दिया नोटिस, बचाने काे आगे आई 'आप'
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि दोनों ही मामलों में पीड़िता की तहरीर के आधार पर फौरन मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. दोनों ही पीड़ित लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details