नई दिल्ली/नोएडाः पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में पिता ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को पत्नी के ऊपर ही फेंक दिया, जिससे बच्ची की जान चली गई. वहीं पुलिस ने आरोपी जमशेद को गिरफ्तार कर लिया है.
जन्मदाता ही बना मासूम की मौत का कारण, बच्ची को फेंकने की वजह से हुई मौत - जमशेद
पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इस दौरान आरोपी जमशेद ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को पत्नी के ऊपर ही फेंक दिया.
बच्ची की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इस दौरान आरोपी जमशेद ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को पत्नी के ऊपर ही फेंक दिया. बच्ची को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस संबंध में एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बच्ची की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जमशेद पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.