नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल शराब पीकर एक पिता अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करता था. इसके बाद अब पत्नी की शिकायत पर थाना फेस 2 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बेटी से दुष्कर्म करने वाला पिता गिरफ्तार शराब पीकर करता था दुष्कर्म
थाना फेस 2 पर दर्ज धारा 376 व 5/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित पिता को फेस-2 स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. एक महिला द्वारा थाना फेस-2 पर उनकी 13 वर्षीया पुत्री के साथ कई बार शराब के नशे में बुरा काम करने व लोकलाज के कारण अभी तक शिकायत न करने के संबंध में तहरीर दी गई थी.
नाबालिग के साथ कलयुगी पिता द्वारा किए गए रेप के संबंध में डीसीपी (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि बच्ची की मां के द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.