नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गैर जनपद से अवैध असलहे खरीद कर एनसीआर में बेचने वाले पिता-पुत्र को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है. एंटी ऑटो थेप्ट और थाना ईकोटेक थर्ड पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, देसी रिवॉल्वर, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
पकड़े गए पिता-पुत्र में पिता की की पहचान अमर सिंह और पुत्र की राजेश के रूप में हुई है, जो आगरा के रहने वाले हैं. जिसमें पिता के ऊपर हत्या, लूट, डकैती सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. अमर सिंह 42 साल पहले जेल भी जा चुका है. वहीं इनका एक साथी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
अवैध असलहों के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार. ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पेट्रोलियम पदार्थों की तीन अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, छह करोड़ का नकली माल बरामद
पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल 32 बोर, एक देसी रिवॉल्वर 32 बोर, तीन तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस 32 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. पुलिस को आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इनके द्वारा एक असलहे की कीमत करीब 50 हजार रुपये ली जाती है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: काले हिरण चिंकारा की खाल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
एनसीआर क्षेत्र में हथियारों की तस्करी करने वाले पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद से असलहा तस्करी करके लाते हैं और नोएडा व उसके आसपास के इलाकों में अपराधियों को बेचते हैं. पकड़े गए आरोपियों में अमर सिंह पर लूट, डकैती और अवैध असलहों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं. इनका एक साथी जहीर अभी फरार है, जो अलीगढ़ का रहने वाला है. पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है.