नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. शराब के नशे में एक पिता पर अपनी ही 9 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी पिता को सूरजपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अपनी ही मासूम बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार आरोपी सूरजपुर के एक गांव में किराए के मकान में रहता है. वो मूलरूप से दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के बलवीर विहार किराड़ी सुलेमान नगर का रहने वाला है. आरोप है कि 13 मई को उसने अपनी ही 9 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
लड़की की मां की शिकायत पर सूरजपुर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई. बच्ची ने भी इसके लिए अपने पिता को दोषी बताया. गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-144 स्थित एक बिल्डिंग के पास है और कहीं भागने की फिराक में है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया.
पुलिस का कहना...
पिता द्वारा बेटी के साथ किए गए दुष्कर्म के संबंध में पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फरार आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया है.