नई दिल्ली/नोएडा: कृषि कानून के विरोध में लगातार चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन के बीच आज नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के किसानों ने कृषि कानून का जनाजा निकाला. इसके साथ ही सरकार विरोधी नारे भी जमकर लगाए. साथ ही नोएडा गेट पर कृषि कानून की अर्थी रखकर दाह संस्कार भी किया.
किसानों ने निकाला कृषि कानून का जनाजा किसानों का सरकार पर आरोप
किसानों का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मानेगी हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा और इसी तरह सरकार के विरुद्ध में आक्रामक रुख किसान अपनाते रहेंगे. आगामी 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने के लिए किसान पूरी तरह से तैयार हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार वार्ता नहीं कर रही बल्कि किसानों को बरगलाने का काम कर रही है.
किसानों ने निकाला कृषि कानून का जनाजा कृषि कानून का निकाला जनाजा किया दाह संस्कार
नोएडा के 14A स्थित चिल्ला बॉर्डर पर 36 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के किसानों ने आज आक्रामक रुख दिखाते हुए कृषि कानून का जनाजा निकाला और धरना स्थल से कुछ दूर जाकर नोएडा गेट पर जनाजे का दाह संस्कार भी किया. इस मौके पर किसानों द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई. किसानों का कहना था कि सरकार सिर्फ वार्ता कर रही है पर वह हमारी मांगों को नहीं मांग रही. सरकार अपनी बात कह रही पर किसानों की बात को सुन नहीं रही है. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा और आने वाले दिनों में किसानों की संख्या और बढ़ेगी और हम दिल्ली के लिए कूच करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो रहे हैं.
पढ़े:सिंघु बॉर्डर: किसानों ने बनाई कई फीट लंबी दीवार, लंबे आंदोलन की तैयारी