नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने खेती शुरू कर दी है. किसानों ने धनिया,पुदीना और मेथी के बीज डालकर खेती की शुरुआत की है. बता दें कि चिल्ला बॉर्डर पर 1 महीने से ज्यादा वक्त से भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी और किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने स्पष्ट किया कि जबतक कानून वापस नहीं, तब तक किसानों की घर वापसी नहीं. बॉर्डर पर किसान रहेगा तो राशन की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में किसान खेती करेगा और अनाज़ उगाकर खाएगा.
भारतीय किसान यूनियन भानु के किसान नेता राजीव नागर ने बताया कि पिछले 37 दिन से किसान चिल्ला बॉर्डर पर बैठा है. किसान खेतों में भी सब्जी उगाता है और अब किसान बॉर्डर के पास बने पार्क में खेती करेगा और सब्जियां उगाएगा. मेथी, धनिया, पालक, शलगम, मूली का बीज किसानों ने बोया है. सरकार ने भी तीनों कृषि कानून के बीज बोए हैं जिन्हें सरकार को काटना पड़ेगा. एमएसपी की गारंटी का कानून जब तक नहीं बनेगा तब तक पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तो पार्क के एक हिस्से में बुवाई की गई है, आने वाले दिनों में पूरे पार्क में किसान बीज़ लगाएगा.