नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-100 के हाजीपुर सराय कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण का किसानों ने विरोध किया, हालांकि प्राधिकरण का कहना है कि खसरा नम्बर 331 पर स्टे खारिज़ होने के बाद कार्रवाई की जा रही है. वहीं किसानों का कहना केस कोर्ट में चल रहा है.
नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई का विरोध, धरने पर बैठे सैकड़ों किसान
नोएडा के सेक्टर 100 हाजीपुर सराय कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्राधिकरण की कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों किसान धरने पर बैठे हैं.
50 साल पुरानी आबादी
हरि किशन शर्मा के बेटे ने बताया कि खसरा 331 और 332 नम्बर पर नोटिस दिया गया है. स्टे खारिज़ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट केस में चल रहा है. उनका कहना है कि 2002 में अधिग्रहण किया गया था लेकिन उससे पहले ADM एल/ए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 23 कमरे बने हैं, उसके बावजूद अधिग्रहण किया, यहां करीब 50 साल पुरानी आबादी है, ऐसे में घरों को नहीं तोड़ा जाना चाहिए.
'किसान विरोधी सरकार'
इस मामले को लेकर पूर्व सपा प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. राघवेन्द्र दुबे ने योगी सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा है कि प्राधिकरण ने जबरन मकान पर कब्जा किया और उसका पैसा जमा कर दिया जो नीति के विरुद्ध है.