नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बड़ी संख्या में किसान खनन अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे. वहां खनन अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए धरने पर बैठ गए. किसानों ने आरोप लगाया कि खनन अधिकारी द्वारा अवैध रूप से खनन कराया जा रहा है, साथ ही भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इस दौरान किसानों और खनन अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
जिसमें बीच-बचाव करने एडीएम मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया. एडीएम के आश्वासन देने और मामले की जांच कराए जाने की बात कही गई, तब जाकर कहीं किसान शांत हुए और अपना धरना समाप्त किया. किसान नेता पवन खटाना ने कहा कि खनन अधिकारी पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. खनन अधिकारी पर रिश्वत मांगने का भी आराेप लगाया.