नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा महामाया फ्लाईओवर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से कृषि बिल के समर्थन में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. महामाया फ्लाईओवर के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ली है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसान अगर राजी हो जाते हैं तो उनके प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली जाने की अनुमति दी जाएगी बाकी सभी किसानों को वापस भेजा जाएगा.
महामाया फ्लाईओवर पर किसान किसानों का साथ देने जिले के बीजेपी नेता भी पहुंचे
गौतमबुद्ध नगर जिले में यह दूसरी बार होगा जब सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच करेंगे और कृषि मंत्री को अपना समर्थन देंगे. इससे पहले भी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर के साथ महामाया फ्लाईओवर पहुंचे थे. तब राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर के आश्वासन के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात करने के लिए रवाना हुआ था. उम्मीद जताया जा रहा है कि ऐसी इस बार भी किया जाएगा. बता दें कृषि बिल के समर्थन में उतरे किसानों का साथ देने जिले के बीजेपी नेता भी पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: 'अन्न किसान तैयार करता, MRP कोई और तय करता, ये नहीं होने देंगे'
बता दें गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में एक साथ एक जगह चार व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली जाने की इजाजत दी जाएगी, बाकी सभी लोगों को वापस लौटाया जाएगा. पुलिस के आला अधिकारियों ने किसानों को रोकने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.