नई दिल्ली ग्रे.नोएडाः ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की लीजबैक घोटाले मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट से नाराज किसानों का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना जारी है. वहीं प्राधिकरण के अधिकारी धरना समाप्त कराने के लिए किसानों के साथ बुधवार को भी बैठक की. लगभग दो-तीन घंटे चली बैठक में 51 किसानों का प्रतिनिधि मंडल शामिल हुए.
बैठक के दौरान प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन और जिलाधिकारी भू मौजूद रहे. किसानों ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाते हुए रद्द करने की मांग की. वहीं अधिकारियों ने किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की. किसानों का कहना है कि जब तक एसआईटी की जांच रिपोर्ट रद्द नहीं की जाएगी, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे.