दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक - किसानों ने किया नोएडा अर्धनग्न प्रदर्शन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान व महिलाएं एकत्र हो गए और उन्होंने अर्धनग्न होकर नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन किया.

Farmers protest half-naked on Noida Authority
नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

By

Published : Sep 22, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 6:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर 5 हरौला सामुदायिक केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में किसान व महिलाएं एकत्र हो गए और उन्होंने अर्धनग्न होकर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 में कुच कर दिया.

करीब 1700 पुलिसकर्मी जहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाए गए थे, वहीं किसानों के काफी दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों की संख्या पर्याप्त नहीं थी. लेकिन किसान जैसे ही बैरियर हटाकर प्राधिकरण की ओर बढ़े, बड़ी संख्या में पीएसी के जवानों के साथ सिविल पुलिस को भी तैनात कर दिया गया और किसानों को प्राधिकरण के गेट पर रोक दिया गया. काफी देर तक किसानों और पुलिस के बीच नोक-झोंक और धक्का-मुक्की चली, फिर कहीं जाकर अधिकारियों के मनोबल के बाद किसान शांत हुए और वापस सेक्टर 5 हरोला सामुदायिक केंद्र वापस आए.

नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा में किया सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण

ग्रेटर नोएडा में जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम शुरू हुआ. वैसे ही करीब महीने भर से सेक्टर 5 में धरना दे रहे विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने आज अर्धनग्न होकर सैकड़ों की संख्या महिलाओं के साथ नोएडा के सेक्टर 6 प्राधिकरण के लिए कुच कर दिया. बसों और गाड़ियों में भरकर आए किसान परिवार के लोगों ने जमकर सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस द्वारा लगाए गए सभी बेरियर को हटाते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया. पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद किसान शांत हुए.


अपनी विभिन्न मांगों को लेकर करीब महीने भर से नोएडा सेक्टर पांच में धरना प्रदर्शन कर रहे है किसानों ने आज अर्धनग्न होकर नोएडा प्राधिकरण के लिए जब कुच किया तो पुलिस विभाग के हाथ पांव फूल गए और भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी के जवानों को लगाकर किसानों को रोका गया. वहीं किसान पुलिस द्वारा लगाए गए सभी बैरियर को हटाते हुए आगे बढ़ गए. अधिकारियों के समझाने बुझाने और किसान नेताओं से की गई वार्ता के बाद मामला शांत हुआ.

Last Updated : Oct 17, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details