नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के 81 गावों के किसान करीब चार महीने से नोएडा प्राधिकरण के बाद अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बीते दस दिन से वह आमरण अनशन(indefinite strike) पर भी बैठे हुए हैं. जिसमें से दर्जन किसानों की हालत बिगड़ी हुई है. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे किसानों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा भी नहीं मिल रही है. जिसके चलते किसानों ने जिला अस्पताल में धरना दिया हुआ है. वहीं जिला अस्पताल की सीएमएस ने आश्वासन दिया है कि उनकी चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आएगी और रेगुलर डॉक्टर उनकी देखरेख करेंगे.
अस्पताल के अंदर नारेबाजी कर रहे सभी बीमार किसान व उनके परिजन दरअसल नोएडा अथॉरिटी के बाहर अनशन पर बैठे हैं. करीब दो दर्जन से ज्यादा किसान बीमार पड़ने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जहां कुछ तो ठीक होकर वापस धरना स्थल पर लौट गए हैं.