नोएडा :अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 40 गांवों से किसान सोमवार को एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में नोएडा प्राधिकरणके खिलाफ नारेबाजी (Slogans Against Noida Authority) करते हुए नोएडा के सेक्टर छह स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे.
किसानों को रोकने के लिए पहले से पुलिस बल तैनात थे. किसान नेता सुखबीर खलीफा और एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी के बीच काफी देर वार्ता चली पर वह विफल रही. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों (officers of authority) से किसानों की जिद पर वार्ता कराने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को साथ पांच सदस्यों का शिष्टमंडल प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता करने में जुटा हुआ है. किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि अगर प्राधिकरण ने इस बार हमारी मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए हम पूरी तरीके से बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें : -नोएडा में हजारों की संख्या में किसानों का पैदल मार्च, प्राधिकरण के बाहर धरना-प्रदर्शन
सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचे किसान नोएडा प्राधिकरण :31 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण से हुए किसानों के समझौते में आबादी को साढ़े 450 मीटर से बढ़ाकर 1000 मीटर देने और 5 प्रतिशत अतिरिक्त प्लॉट या समतुल्य धनराशि का निर्णय शासन स्तर पर लंबित होने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में 40 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण पहुंचे, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे.
40 गांवों के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे. सभी किसानों को 5 प्रतिशत के मूल प्लॉट 6 महीने में देने का समझौता किया लेकिन नहीं दिए गए और नोएडा प्राधिकरण की ओर से नई ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्रियल आदि परियोजना सेक्टर 146, सेक्टर 151 में ले आए. इसके विरोध में आज भारतीय किसान परिषद की ओर से नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया. किसानों की मांगों के संबंध में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसान नेताओं को बुलाकर बैठक करने में जुटे हुए हैं. अब देखना होगा कि बैठक के बाद क्या निर्णय निकल कर सामने आता है.
किसान नेता का कहना: नोएडा के सेक्टर छह स्थित प्राधिकरण पर प्रदर्शन करने आए भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से अब तक किसानों को लेकर जितने भी वादे किए गए थे, एक भी पूरे नहीं किए गए हैं.
प्राधिकरण की ओर से सिर्फ आश्वासन देने के सिवाय किसी भी काम को अब तक अमलीजामा पहनाने का काम नहीं किया है. किसानों के साथ आज तक धोखा और छल करने के सिवाय प्राधिकरण ने कुछ नहीं किया. जिस वादे को पूरा करने की बात प्राधिकरण ने किया था वह भी अब तक पूरा नहीं हुआ है.
जिसके चलते हमें आज मजबूरन धरना प्रदर्शन करने यहां आना पड़ा है. प्राधिकरण ने अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो हम अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे. किसानों को प्राधिकरण जितना ही दबाने की कोशिश करेगा वह उतना ही और मजबूत होता जाएगा. किसी भी हाल में हम प्राधिकरण के आगे झुकने वाले नहीं हैं, अपनी लड़ाई हम आखरी दम तक लड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें : -नोएडा: किसानों का प्राधिकरण पर हल्लाबोल, मांगों को लेकर धरने पर बैठे