दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: किसानों का अर्ध नग्न प्रदर्शन, अथॉरिटी के खिलाफ नारेबाजी

नोएडा सेक्टर 6 में किसानों ने अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. साथ ही सैकड़ों की संख्या में अर्ध नग्न किसानों ने अथॉरिटी की परिक्रमा लगाई. आबादी निस्तारण को लेकर किसान प्राधिकरण दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं.

farmers nude protest
किसानों का अर्ध नग्न प्रदर्शन

By

Published : Feb 19, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण में किसानों का आंदोलन शांत होने का नाम नहीं ले रहा. एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन किसानों का प्रदर्शन जारी है. आज नोएडा सेक्टर 6 में किसानों ने नग्न होकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. साथ ही सैकड़ों की संख्या में नग्न किसानों ने अथॉरिटी की परिक्रमा लगाई. आबादी निस्तारण को लेकर किसान प्राधिकरण दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं.

किसानों का अर्ध नग्न प्रदर्शन
किसानों की मांग
  • आबादी निस्तारण होने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करके आबादी जहां जैसी है उसे छोड़ा जाए
  • 1997 से आज तक जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण हुई है उन किसानों को 10 फीसदी भूखंड और अतिरिक्त 64.7 फ़ीसदी मुआवजा का निस्तारण किया जाए
  • गांव में अव्यवहारिक भवन नियमावली को निरस्त करना
  • साल 1977 से 1997 तक के किसानों को किसान कोटे के भूखंड जल्द की जाए

प्राधिकरण से वार्ता विफल

अथॉरिटी की सीओ रितु माहेश्वरी और किसानों के बीच 3 घंटे की मैराथन बैठक भी हुई. लंबे दौर तक वार्ता चली लेकिन नतीजा जीरो रहा. ऐसे में किसानों ने धरना जारी रखने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details