नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (भानु) के किसानों ने नोएडा महामाया फ्लाईओवर पर जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों ने जमकर की नारेबाजी की.
प्रधानमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के जंतर-मंतर को किसान कूच करेंगे. भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने बताया कि जंतर-मंतर में महापंचायत है. वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने वाली मोदी सरकार को जगाने जा रहे हैं. अगर फिर भी नहीं जागी तो किसान सड़कों पर उतरेंगे.
किसानों ने जमकर की नारेबाजी किसानों की हो रही अनदेखी
किसान नेता बेगराज गुर्जर ने बताया कि 70 प्रतिशत किसानों वाले देश में किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान अपने हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे.
किसानों की मांग
किसानों की मांग है कि सरकार दोगुनी आय का रोडमैप, कर्ज़ में डूबे किसान की फसल का उचित दाम, किसान आयोग का गठन, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट पर अमल, किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान और किसी हादसे में हाथ गवाने या जान गवाने वाले किसान के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजे का प्रावधान करे.
किसानों ने जमकर की नारेबाजी
भानु के प्रदेश महामंत्री बीसी चौहान ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर से तकरीब 1 हज़ार की संख्या में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. वोट देकर किसान केंद्र सरकार से त्रस्त है. किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है.