नई दिल्ली/नोएडाःसंयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के आह्वान के बाद आज कई किसान संगठन अलग-अलग जगहों पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (protest against agricultural laws) कर रहे हैं. इसी बीच नोएडा में भी किसानों ने प्रदर्शन की योजना बनाई, लेकिन नोएडा पुलिस (noida police) की हस्तक्षेप के कारण किसान प्रदर्शन नहीं कर सके. दरअसल पुलिस द्वारा यहां किसानों को नजरबंद कर दिया गया.
बताया गया कि किसान आज कृषि कानूनों के खिलाफ नोएडा के जेपी टोल पर प्रदर्शन करने वाले थे. वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस सेक्टर 116 पहुंची और सभी को वहीं नजरबंद कर दिया. किसानों ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज कृषि कानूनों के खिलाफ जेपी टोल पर प्रदर्शन करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने हमे नजरबंद कर दिया.