नई दिल्ली/नोएडा:पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118वी जयंती पर भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) ने पूरे दिन का क्रमिक उपवास रखा. 11 लोगों ने जहां अलग क्रमिक भूख हड़ताल रखा था, वहीं जितने भी पदाधिकारी और किसान धरने पर थे, सभी ने पूरे दिन उपवास रखा और शाम को चिल्ला बॉर्डर के आसपास की झुग्गियों में रहने वाले छोटे बच्चों को भोजन कराया. इस दौरान 2 दर्जन से अधिक गरीब बच्चों को खाना खिलाया गया. जिसे किसानों ने सबसे बड़ा उपकार माना है.
चिल्ला बॉर्डर पर गरीब बच्चों को कराया भोजन
भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के धरने पर खाने की व्यवस्था देखने वाले भानु गुट के गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला अध्यक्ष राजीव नगर के ऊपर सारी जिम्मेदारी है. जो सभी किसानों को खाना खिलाने का काम 24 घंटे करते रहते हैं. राजीव नगर खाना खिलाने के साथ ही किसानों के नाश्ते की व्यवस्था खुद उठाते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती पर चिल्ला बॉर्डर पर सभी किसानों ने दिन भर उपवास रखा और शाम को चिल्ला बॉर्डर के आसपास झुग्गी झोपड़ी एरिया में रहने वाले छोटे बच्चों को किसान यूनियन की तरफ से खाना खिलाने का काम किया गया. जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक छोटे बच्चों ने खाना खाया.