नई दिल्ली/नोएडाःसेक्टर 14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के किसान धरने पर बैठे हुए हैं. बृहस्पतिवार को किसानों ने धरना स्थल पर ही व्यायाम शुरू कर दिया. उन्होंने दंड बैठक के साथ ही पुशअप भी किया. किसानों का कहना है कि धरने पर बैठे स्वास्थ्य खराब न हो जाए. ऐसे में व्यायाम के जरिए शरीर को स्वस्थ्य रखने की कोशिश कर रहे हैं.
धरने पर बैठे किसानों ने ऐसे रखा शरीर का ध्यान सुबह-शाम किया जाएगा व्यायाम
किसानों का कहना है कि धरने के चलते खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में धरना स्थल पर ही अब सेहत पर ध्यान दिया जाएगा. यहीं पर दंड बैठक और पुशअप किया जाएगा. यह कार्य सुबह-शाम प्रतिदिन किया जाएगा.
पढ़ेः नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसान बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर
किसानों ने बताया कि शासन और प्रशासन मांगे नहीं मान रहा है. यहीं पर अनिश्चितकाल के लिए डटे रहेंगे. धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे.