नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) का धरना प्रदर्शन आज 28वें दिन भी जारी है. वहीं आज सुबह धरना-प्रदर्शन शुरू करने से पूर्व चार लेन में बैठकर किसानों ने योगाभ्यास किया.
किसानों का कहना था कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की तैयारी की जा रही है और धरना-प्रदर्शन को जारी रखने के लिए अपने आप को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं किसान यूनियन (भानु) के 11 लोग प्रतिदिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जो सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भूख हड़ताल पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-सिंघु बॉर्डरः आंदोलन में किसानों के साथ महिलाएं भी निभा रही हैं अहम भूमिका
28 दिन से लगातार चिल्ला बॉर्डर पर भाकियू (भानु) और उनके समर्थन में आए अन्य किसान संगठन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भानु गुट के लोगों ने 4 पंक्तियों में बैठकर सुबह योगाभ्यास किया. इस मौके पर किसान योगाभ्यास के दौरान रागनी भी बजा रखी थी. जिसे सुनना और फिर योगाभ्यास करने का काम किया गया.