नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लगातार बारिश और ओलावृष्टि से दिल्ली-एनसीआर की जनता के साथ-साथ किसान भी परेशान हो गए हैं. जहां इससे ठंड बढ़ रही है, वहीं किसान की इससे फसल बर्बाद हो रही है. किसान अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ओलावर्ष्टि-बारिश से किसान की फसल बर्बाद लहराती हुई फसल बर्बाद, किसान हुए बेहाल
शनिवार की शाम को तेज बारिश और ओले से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में किसानों ने अपनी फसल को बर्बाद होते हुए अपनी आंखों से सालभर की मेहनत को बर्बाद होते देखा.
'साल भर की मेहनत पानी में चली गई'
ग्रेटर नोएडा के लतीपुर गांव में किसानों की फसल बर्बाद हो गई. गेहूं की लहराती फसल औंधे मुंह गिर गई और अब फसल दोबारा से नहीं उठ पाएगी. गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी साल भर की मेहनत पानी में चली गई और अब किसानों के दुख-दर्द को देखने के लिए कोई भी अधिकारी अभी तक उनके पास नहीं आया है.
मुख्यमंत्री से मदद की लगाई गुहार
किसानों ने अब ऊपर वाले से तो उम्मीद छोड़ दी है लेकिन नीचे मुख्यमंत्री से उम्मीद बनाए रखी है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर शायद कोई अधिकारी उनकी सुध लेने के लिए उनके गांव में आए.
80 प्रतिशत फसल बर्बाद
किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. लतीपुर गांव के किसानों पर अब ऊपर वाले की ऐसी लाठी चली कि उनको उभरना बड़ा मुश्किल हो रहा है. एक हजार की आबादी वाले इस गांव में अस्सी प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है. अब किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि वह किसानों के नुकसान को देखें और उनको उचित मुआवजा दिलवाने में उनकी मदद करें.