दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: किसानों ने कृषि बिल की प्रतियां जलाकर मनाई लोहड़ी, दिया कड़ा संदेश - किसान आंदोलन लोहड़ी

लोहड़ी के मौके पर नोएडा के सेक्टर-14ए में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने किसान बिल की कॉपियों को फाड़ कर उन्हें जलाया.

farmers burn copies of farm laws
किसानों ने जलाई कृषि बिल की प्रतियां

By

Published : Jan 13, 2021, 6:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:किसान बिल के विरोध में धरने प्रदर्शन पर बैठे किसानों ने सेक्टर-14ए में किसान बिल की कॉपियों को फाड़ कर उन्हें जलाकर लोहड़ी का त्योहार मनाया. किसानों ने सरकार को यह चेतावनी भी दी कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिया तो किसान अपना धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे. किसानों ने आज चिल्ला बॉर्डर पर लोहड़ी का त्योहार मनाते हुए किसान बिल की कॉपियां लोहड़ी की आग में जला दी है.

किसानों ने जलाई कृषि बिल की प्रतियां

'26 जनवरी को किसानों की ताकत का लगेगा अंदाजा'

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कड़े लहजे में कहा कि लोहड़ी का त्योहार सिख समुदाय के साथ मनाया और साथ ही कृषि बिल की कॉपियां भी जलाई है. सरकार के पास अभी भी वक्त है तीनों कृषि कानून रद्द कर दें, वरना आने वाले 26 जनवरी को किसानों की ताकत का अंदाजा लग जाएगा. लाखों की संख्या में किसान यूपी से दिल्ली कुच करेंगे और बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए परेड में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:-चिल्ला बॉर्डरः किसान आंदोलन में भर रहा गरीब बच्चों का पेट

सिख समुदाय के लोगों ने मनाई लोहड़ी

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने सिख समुदाय के लोगों के साथ लोहड़ी मनाई और एकजुटता का संदेश दिया है. उधमपुर से चिल्ला बॉर्डर पहुंचे किसान कुलदीप सिंह पन्नू ने बताया कि लोहड़ी का त्योहार किसानों के साथ मनाया और साथ की किसान बिल की प्रतियां भी जलाई है. यह प्रदर्शन आने वाले दिनों में तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार कृषि बिल को पूरी तरीके से समाप्त नहीं कर देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details