दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: किसानों ने चिल्ला बॉर्डर किया बंद, भारी पुलिस बल तैनात

किसानों ने दिल्ली नोएडा चिल्ला बॉर्डर बंद कर यहां लंगर शुरू कर दिया है. सैकड़ो की संख्या में किसानों ने चिल्ला बॉर्डर बंद कर रोड पर ही लंगर खाना शुरू कर दिया गया है. किसानों के आक्रोश को देखते हुए नोएडा पुलिस उनको समझा रही है.

Noida scream border
नोएडा चिल्ला बॉर्डर

By

Published : Dec 16, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 12:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी और किसान आज भारी संख्या में ट्रैक्टर और अन्य गाड़ियों के साथ ही दिल्ली में चिल्ला बॉर्डर के रास्ते घुसने का प्रयास किया. जिसे देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल दिल्ली और नोएडा ने बैरियर लगाकर सभी किसानों को रोक लिया. किसानों ने जमकर चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन किया, किसी तरह दिल्ली और नोएडा की पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया.

किसानों ने चिल्ला बॉर्डर किया बंद

फिलहाल दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली से नोएडा आने वाला रास्ता चल रहा है. आपको बता दें कि आज भारतीय किसान यूनियन भानु के धरना और प्रदर्शन किए जाने का 15वां दिन है और भूख हड़ताल का चौथा दिन है.

यह भी पढ़ें- आंदोलन का 21वां दिन : किसानों का कड़ा रुख, कहा- सरकार से कृषि कानूनों को वापस कराएंगे

किसान यूनियन जाना चाहता है जंतर मंतर

15 दिन से भारतीय किसान यूनियन के धरना दिए जाने के बावजूद भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई है, जिसे देखते हुए आज 15वे दिन भारी संख्या में किसान दिल्ली के जंतर मंतर जाने के लिए हुंकार भरी और करीब आधे घंटे तक चिल्ला बॉर्डर पर हाई वोल्टेज ड्रामा किसानों का चलता रहा.

दिल्ली और नोएडा पुलिस ने भारी संख्या में बैरियर लगाकर किसानों को दिल्ली जाने से रोक लिया. वहीं किसान दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ही बैठकर खिचड़ी खाना शुरू किया, किसानों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और हम जंतर मंतर जरूर जाएंगे. वहीं आपको बता दें कि चिल्ला बॉर्डर से होते हुए दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को डाइवर्ट करके डीएनडी और अन्य रास्ते पर कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details