नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 14 में राकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए पथराव से नाराज किसानों ने एक बार फिर से चिल्ला बॉर्डर का चक्का जाम किया. जिससे दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस के हाथ पांव फूल गए.
राकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए पथराव मौके पर पहुंचे नोएडा के पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाया, किसानों ने आला अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उनके नेता टिकट की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो वह शनिवार से चिल्ला बॉर्डर सहित दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर का चक्का जाम करेंगे.
किसानों ने चिल्ला बॉर्डर किया जाम ये भी पढ़ें:-भारत बंद: चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
24 घंटे का पुलिस को दिया अल्टीमेटम
भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना ने आलाधिकारियों को आश्वासन देते हुए चिल्ला बॉर्डर को खाली करा दिया है. हालांकि राकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए पथराव से नाराज किसानों ने पुलिस के अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दोषियों पर अगर कार्रवाई नहीं होती है और राकेश टिकैत की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं किया जाता है, तो वह 24 घंटे बाद एनसीआर के सभी बॉर्डर को सील कर देंगे.
ये भी पढ़ें:-नोएडा के बॉर्डर पर चक्का जाम का नहीं दिखा कोई असर
आश्वासन पर उठे किसान
किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए पथराव से नाराज किसानों के चक्का जाम के बाद जाम की स्थिति भी बन गई. ऐसे में आला अधिकारियों की मान मनोबल के बाद किसानों ने फिलहाल चिल्ला बॉर्डर को खाली कर दिया है.