दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रदर्शन पर बैठे किसान कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन - चिल्ला बॉर्डर पर किसान कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

चिल्ला बॉर्डर पर किसान नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इनके द्वारा कोविड-19 महामारी के गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया जा रहा है. इनके द्वारा न ही मास्क पहना जा रहा है. न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

Farmers are violating covid Guideline
किसान कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

By

Published : Dec 2, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः चिल्ला बॉर्डर पर नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान कोविड-19 महामारी के गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. साथ ही प्रदर्शनकारी मास्क पहनने से भी कोसों दूर हैं. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को हवा मिल सकती है.

किसान कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

प्रशासन भी दिखा लाचार
नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर किसान 24 घंटे से अधिक समय से डटे हुए हैं. धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. यहां किसान बिना मास्क के झुंड बनाकर खड़े हैं. इनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग शब्द कोई मायने नहीं रखता. इनसे जब इस बाबत बात की गई, ज्यादातर मुंह छिपाते नजर आए. आलम तो यह है कि इनके सामने प्रशासन भी लाचार खड़े हैं.

Last Updated : Dec 2, 2020, 10:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details