नई दिल्ली: कितने भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आ जाएं, लेकिन किसानों के लिए मनोरंजन का मतलब कुछ और ही होता है. यहीं नजारा नोएडा के सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर देखने को मिला. जहां मुईद बाबा किसान फिरोजाबाद वाले आए और उन्होंने करतब दिखाया, उनके करतब देख वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
चिल्ला बॉर्डर पर करतब देखकर किसान मंत्रमुग्ध - चिल्ला बॉर्डर पर करतब
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आ जाएं, लेकिन किसानों के लिए मनोरंजन का मतलब कुछ और ही होता है. यही नजारा नोएडा के सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर देखने को मिला.
![चिल्ला बॉर्डर पर करतब देखकर किसान मंत्रमुग्ध farmers are getting mesmerized after seeing tricks on chilla border in noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10316241-108-10316241-1611154853437.jpg)
चिल्ला बॉर्डर पर करतब
चिल्ला बॉर्डर पर करतब देखकर किसान हो रहे है मंत्रमुग्ध
भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस दौरान मौजूद रहे और कर्तव्य के हौसला अफजाई भी की. बता दें कि चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का 51वें दिन भी प्रदर्शन जारी है. मुईद बाबा किसान फिरोजाबाद कई दिनों से चिल्ला बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में यहां पहुंचे हैं. उनका कहना है कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं होगी. वहीं चिल्ला बॉर्डर किसान परेड मार्च, दंड बैठक, लठ प्रदर्शन, योग कर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.