नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन से किसानों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समय किसानों की फसल पककर बिल्कुल तैयार है और कटाई का कार्य शुरू करना है. लॉकडाउन की वजह से ना तो किसानों को मजदूर मिल रहे हैं और ना ही कटाई करने वाली मशीन.
लॉकडाउन ने किसानों के लिए बड़ी समस्याएं पैदा कर दी हैं हारकर कुछ किसान खुद ही अपनी फसलों को काटने में लगे हुए हैं तो कुछ लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
नहीं आ रही कटाई की मशीन
गेंहू की फसल खेतों में लहलहरा रही है अब इसको कटाई की जरूरत है. अगर ये अब नहीं काटी गई तो पूरी फसल सूखकर खेतों में ही खराब हो जाएगी. यही परेशानी किसानों के चिंता का विषय बन गई है क्योंकि किसानों को लॉकडाउन की वजह से कोई मजदूर नहीं मिल रहा है. साथ ही कटर और थ्रेसर भी नहीं मिल रहे हैं.
गाजर की फसल खराब
वहीं दूसरी तरफ गाजर की खेती करने वाले किसान भी परेशान हैं. ये गाजर अब तक खुद जानी चाहिए थी लेकिन मजदूर नहीं होने के कारण गाजर गलने की कगार पर है. अगर एक या दो दिन में गाजर नहीं खोदी गई तो बिल्कुल गल जाएगी. फिर ये किसी के काम की नहीं रहेगी और किसान की मेहनत बेकार हो जाएगी.