नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःनोएडा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और किसानों के बीच वार्ता (Negotiations between officials and farmers) हुई. यह वार्ता करीब 6 घंटे तक चली, जहां किसानों ने अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया और धरने को स्थगित कर दिया. गौरतलब है कि तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसान शुक्रवार से यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर धरने पर बैठे हुए हैं.
यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmers Union) के बैनर तले किसान तीनों प्राधिकरण के खिलाफ पिछले 4 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. सोमवार को तय कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों की किसानों से वार्ता हुई. यह वार्ता करीब 6 घंटे तक चली और वार्ता सार्थक रही. किसानों का कहना है कि इस वार्ता में उनकी कुछ मांगों को मान लिया गया है और अन्य मांगों के लिए किसानों ने अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया है. यदि 15 दिन में मांगे पूरी नहीं होगी तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.
नोएडाः 6 घंटे तक चली किसानों और अधिकारियों की वार्ता, प्राधिकरण को दिया 15 दिन का समय, धरना स्थगित - अधिकारियों और किसानों के बीच वार्ता
नोएडा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और किसानों के बीच वार्ता (Negotiations between officials and farmers) हुई. यह वार्ता करीब 6 घंटे तक चली, जहां किसानों ने अधिकारियों को 15 दिन का समय दिया और धरने को स्थगित कर दिया.
![नोएडाः 6 घंटे तक चली किसानों और अधिकारियों की वार्ता, प्राधिकरण को दिया 15 दिन का समय, धरना स्थगित 16674516](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16674516-105-16674516-1666027081646.jpg)
16674516
ये भी पढ़ेंः तीनों प्राधिकरण के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया प्रदर्शन, दिल्ली कूच का किया आह्वान
बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुहास एलवाई सहित तीनो प्राधिकरण के सीईओ ज्वाइट पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. किसानों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांगों को अधिकारियों के सामने रखा, जिन पर अलग-अलग अधिकारियों ने अपने विचार विचार रखे.