नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर जिला मुख्यालय में किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने धरना-प्रदर्शन किया. किसानों ने अधिकारियों पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए. इसके साथ ही किसानों ने केंद्र सरकार के हाई वे पर बने टोल प्लाजा में फास्ट टैग जरूरी होने के नियम के खिलाफ धरना दिया.
सूरजपुर में किसानों का धरना, अधिकारियों पर सुनवाई न करने का आरोप
यूनियन का आरोप था कि किसी भी सरकारी विभाग के अधिकारी किसान की समस्याओं को नहीं सुनते है. किसानों ने अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो प्रदर्शन आगे भी किया जाएगा.
धरना देते किसान
'अधिकारी नहीं करते सुनवाई'
यूनियन का आरोप था कि किसी भी सरकारी विभाग के अधिकारी किसान की समस्याओं को नहीं सुनते है. किसानों ने अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो प्रदर्शन आगे भी किया जाएगा. किसानों ने प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों से किसान की समस्याओं का जल्द से जल्द हल निकालने की मांग की.