नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर करीब 99 दिनों से 81 गांवों के किसान धरने पर बैठे हैं. किसान और प्राधिकरण के बीच कई बैठक हुई, लेकिन हर बार नतीजा कुछ नहीं निकला, जिससे किसानों का विरोध जारी रहा. किसानों ने अब नोएडा प्राधिकरण के गेट पर ताला लगाकर विरोध करना शुरू कर दिया है. किसानों ने प्राधिकरण के स्वागत कक्ष पर बोर्ड लगाकर उसे तबेले का नाम दे दिया है. किसान नेता का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह धरना जारी रहेगा. हम अपनी मांगों को मनवाना अच्छी तरह से जानते हैं और अपने हक की लड़ाई को पूरी तरह से लड़ेंगे.
नोएडा के 81 गांवों के किसान भारतीय किसान परिषद के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में धरना दे रहे हैं. किसानों द्वारा कई बार प्राधिकरण का गेट खोलकर अंदर जाने का प्रयास भी किया गया, जिसे भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने रोक दिया. अपनी मांगों को पूरा करने के लिए किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि अब मांगें पूरी नहीं होने तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. अधिकार का विरोध कर रहे किसानों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन कर रही हैं.
पढ़ें- किसानों ने सरकार का नया प्रस्ताव स्वीकार किया, आज खत्म हो सकता है आंदोलन