नई दिल्ली/एनसीआर:किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. दिल्ली के यूपी बोर्डर पर भी किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिससे दिल्ली-नोएडा बोर्डर को बंद कर दिया गया था. हालांकि आज बातचीत के बाद दिल्ली से नोएडा के रास्ते को खोल दिया गया है.
दूसरी साइड भारी संख्या में पुलिस बल और बैरियर लगाकर नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को अभी बंद रखा गया है. नोएडा पुलिस और किसानों के बीच कई बार वार्ता हुई पर सफल एक बार भी नहीं हुई. वहीं दिल्ली पुलिस और किसानों की वार्ता आज दोपहर बाद हुई, जिसमें यह सहमति निकल कर सामने आई कि दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को खोल दिया जाए. किसान यूनियन ने आम लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस को दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाले एक रास्ते को खोलने की बात मान ली है और खोल दिया गया है. अब मयूर विहार होते हुए चिल्ला बॉर्डर से नोएडा आने वाले लोगों को आसानी हो रही है.
ग्रेटर नोएडा
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति दल के किसान नेता भारी संख्या में आज ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर इकट्ठा हुए और सभी दिल्ली की ओर जाने के लिए निकल पड़े. ये सभी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल के विरोध में दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति दल दिचाऊं कलां गांव
कृषि कानून को लेकर धरना देने आए किसानों को बॉर्डर पर ही रोकने और किसानों द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिचाऊं कलां गांव के किसानों से जाने उनकी राय.
दिचाऊं कलां गांव के किसान रामबीर शौकीन ने बताया कि सरकार किसानों के साथ बहुत गलत कर रही है. इसके अलावा सरकार द्वारा एमएसपी के रेट फिक्स नहीं किए जाने से भी किसान परेशान है. उनके अनुसार किसानों से बातचीत करने के बजाय सरकार द्वारा उन्हें बॉर्डर पर रोकना बहुत ही गलत है. शौकीन का कहना है कि किसानों को पहले यह नहीं पता था कि सरकार उनके साथ ऐसा करेगी?
किसानों के समर्थन में कई संगठन गाजियाबाद
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के बॉर्डरों पर धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को काला कानून बताते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आप महिला विंग ने आईटीओ पर बनाया ह्यूमन चेन
दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान प्रदर्शन के समर्थन में आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने आईटीओ चौराहे पर ह्यूमन चेन बनाकर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक की महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं, जिसमे केंद्र सरकार से तीनों किसान बिल वापस लेने की अपील की गई.
आप महिला विंग ने आईटीओ पर बनाया ह्यूमन चेन आम आदमी पार्टी की महिला विंग की दिल्ली की प्रदेश प्रभारी एवं आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक सरिता सिंह का कहना कि जब देश के किसी भी किसान ने इस कानून की मांग नही की तो क्यों यह काला कानून किसानों पर थोपा जा रहा है? यह बहुत विचित्र बात है कि सरकार कह रही है, हमें किसानों की मदद करनी है, पर किसान मदद नहीं लेना चाहता. यह बहुत ही विचित्र बात है. सरिता सिंह ने कहा यूं तो इस देश की धरती को भारत माता कहकर पूजा जाता है, लेकिन आज देश के बेटे-बेटियां, देश का अन्नदाता लाठी डंडे खाकर, भूखे रहकर अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र में बैठी अंधी बहरी भाजपा सरकार सुनने को तैयार ही नहीं है.