नई दिल्ली/नोएडा:जिले के नोएडा स्टेडियम के रनिंग ट्रैक पर साल 2014 से मिल्खा सिंह की जगह भाग मिल्खा भाग फिल्म में उनका रोल निभाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर की फोटो लगी हुई थी, लेकिन मिल्खा सिंह की मौत के बाद लोगों की निगाह इस तस्वीर पर गई. यह मामला जब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में गया तो नोएडा प्राधिकरण ने स्टेडियम के रनिंग ट्रैक से फरहान की फोटो हटा दी है और बोर्ड खाली छोड़ दिया गया है.
तत्कालीन मुख्यमंत्री ने भी नहीं दिया ध्यान
फ्लाइंग सिख के नाम से दुनिया में मशहूर मिल्खा सिंह के ऊपर साल 2013 में फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' बनने के बाद मिल्खा सिंह को जो नहीं जानते थे, वह भी जानने लगे, जगह-जगह उनकी तस्वीरें लगनी शुरू हो गईं. शायद इसी का प्रभाव था कि रनिंग ट्रैक पर मिल्खा सिंह की जगह फिल्म में उनका रोल निभाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर की फोटो लगा दी गई. 2014 से लेकर अब तक किसी ने उस तस्वीर पर ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि साल 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां 4 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास भी किया, लेकिन इस दौरान भी रनिंग ट्रैक पर लगी फोटो पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.