दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बच्चों की लड़ाई में परिजन भिड़े, चली गोली - ग्रेटर नोएडा बच्चों का विवाद

ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के चीरसी गांव में बच्चों के बीच खेल के दौरान हुई लड़ाई में उनके परिजन भी कूद पड़े. दोनों पक्षों के बीच लड़ाई ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक बुजुर्ग पर गोली चला दी. गोली लगने से बुजुर्ग घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई.

greater noida elder injured shoot
ग्रेटर नोएडा बुजुर्ग पर चली गोली

By

Published : Jun 11, 2021, 3:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थानां कासना क्षेत्र के चीरसी गांव में कुछ बच्चों के बीच खेल के दौरान हुई लड़ाई बड़ो तक पहुंच गई. जिसके चलते माहौल इतना गंभीर हो गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक बुजुर्ग जिसका नाम शिव कुमार था पर गोली चला दी. घटना के बाद बुजुर्ग घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:Delhi Government Schools Admission: 6 से 9 क्लास तक एडमिशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बुजुर्ग की स्थिति स्थिर

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि मामूली विवाद बच्चों के बीच हुआ जो बड़ों के बीच आ गया, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायर किया गया, जिसमें एक घायल वृद्ध को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है. जो भी इस मामले में दोषी होंगे जांच के उपरांत उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details