नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:नोएडा पुलिसको राम नाम के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने उसके भांजे की कार लूट ली है. सूचना मिलने पर अलर्ट मोड में आई पुलिस ने जगह-जगह पिकेटिंग कर बीटा 2 थाना क्षेत्र से गाड़ी को बरामद कर लिया. पूछताछ में पता चला कि युवक ने शराब के नशे में अपने मामा को कार लूट की फर्जी सूचना दी थी जिसके बाद उसके मामा ने यह सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल
सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि तिगड़ी निवासी विपिन नाम का युवक अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली गया था. दिल्ली में उसके कुछ अन्य दोस्त मिले और इन सभी ने साथ में मिलकर शराब पी. उसके बाद रात करीब 1 बजे ये लोग परी चौक आ रहे थे.
नोएडा एक्सप्रेस वे पर विपिन गाड़ी से पेशाब करने के लिए उतरा. वहां उसने अपने मामा राम को फोन करके सूचना दी कि उसकी गाड़ी को कुछ बदमाशों ने लूट लिया है. बदमाशों ने उसको गाड़ी में बिठा लिया है. उसने अपनी लोकेशन भी शेयर कर दी.
पुलिस को दी कार लूट की झूठी सूचना जिस समय पुलिस ने गाड़ी को पकड़ा उस समय उसमें 5 लोग सवार थे. उसमें विपिन भी था. पूछताछ करने पर विपिन बताया कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. इसी वजह से उसने अपने मामा को झूठी लूट की सूचना दी. सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि शराब के नशे में झूठी लूट की सूचना दी गई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को बरामद कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप