दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में नकली नमक बनाने वाले एक फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में नमक और नकली रैपर बरामद किए गए हैं. पढ़ें परी खबर...

नोएडा में ब्रांडेड कंपनी के नाम नकली नमक
नोएडा में ब्रांडेड कंपनी के नाम नकली नमक

By

Published : May 26, 2022, 11:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर सादा नमक बेच रहे फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वे कंपनी के रैपरों में सादा नमक भरकर मार्केट में सप्लाई करते थे. पुलिस ने फैक्ट्री से करीब 60 हजार किलोग्राम नमक जब्त किया है. जिसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है.

यह फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने एक ब्रांडेड कंपनी के 24 हजार रैपर, सिलाई मशीन, मशीन पैकेट सील, वेट करने वाली मशीन और एक ट्रक जब्त किया है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई के लिए जांच चल रही है.

नोएडा में ब्रांडेड कंपनी के नाम नकली नमक

ये भी पढ़ें:CISF ने 15 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ दो यात्रियों को पकड़ा

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि एक शिकायत मिली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फैक्ट्री से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश कंसल और शाकिर हुसैन के रूप में हुई है. जबकि फरार आरोपी में की पहचान लव कंसल पुत्र मुकेश चन्द के रूप में हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details