नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःदूसरे की प्रॉपर्टी को अपनी प्रॉपर्टी बताकर कब्जा करने वाले एक शातिर धोखेबाज को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे की जमीन पर पहले कब्जा करता था, फिर उसे किसी अन्य व्यक्ति को बेच देता था.
फर्जी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार फरारा था आरोपी
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त का नाम पंकज यादव है और इसके खिलाफ बिसरख थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. तभी से आरोपी वांछित चल रहा था.
बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मैनपुरी की रहने वाली गीता नाम की महिला, जिसका 50 गज का प्लॉट था, उसे आरोपी ने दो पार्ट में करके 2 लोगों को बेच दिया. मामले की जानकारी जब प्लॉट मालिक महिला को हुई, तो उसने फरवरी माह में मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी को अब पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार किया है.