नई दिल्ली:किसी भी तरह की परीक्षा हो और उन परीक्षा में कोई मुन्ना भाई बैठने ना आए यह शायद संभव नहीं है, जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा में देखने को मिला. यहां नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में चल रही एसएससी की परीक्षा में दूसरे के जगह पर परीक्षा देने एक मुन्ना भाई आखिर पहुंची गए. चेकिंग के दौरान मुन्ना भाई पकडे गए. सेंटर के इंचार्ज द्वार मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फर्जी, धोखाधडी कर परीक्षा देने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स का नाम मुर्तजा है जो कि कौशर निवासी रामडा थाना कैराना जिला शामली रहने वाला है. मुर्तजा के कब्जे से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, बरामद हुआ है. आरोपी आईओन डिजीटल जोन सी-30/7ए सेक्टर-62, नोएडा में एसएससी की चल रही परीक्षा में दीपक नाम के युवक के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.