दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दीपक की जगह मुर्तजा दे रहा था पेपर, ऐसे गिरफ्तार हुआ मुन्ना भाई

नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फर्जी, धोखाधडी कर परीक्षा देने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स का नाम मुर्तजा है जो कि कौशर निवासी रामडा थाना कैराना जिला शामली रहने वाला है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 14, 2021, 2:46 AM IST

Updated : Aug 14, 2021, 3:48 AM IST

नई दिल्ली:किसी भी तरह की परीक्षा हो और उन परीक्षा में कोई मुन्ना भाई बैठने ना आए यह शायद संभव नहीं है, जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा में देखने को मिला. यहां नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में चल रही एसएससी की परीक्षा में दूसरे के जगह पर परीक्षा देने एक मुन्ना भाई आखिर पहुंची गए. चेकिंग के दौरान मुन्ना भाई पकडे गए. सेंटर के इंचार्ज द्वार मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.


दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फर्जी, धोखाधडी कर परीक्षा देने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स का नाम मुर्तजा है जो कि कौशर निवासी रामडा थाना कैराना जिला शामली रहने वाला है. मुर्तजा के कब्जे से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, बरामद हुआ है. आरोपी आईओन डिजीटल जोन सी-30/7ए सेक्टर-62, नोएडा में एसएससी की चल रही परीक्षा में दीपक नाम के युवक के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में धारा-419, 420, 120बी,आईपीसी और 3/9/6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना सेक्टर 58 नोएडा पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी के पास से एक प्रवेश पत्र (दीपक का), आधार कार्ड, (दीपक का) और 13 फोटो (मुर्तजा का) बरामद हुआ है. आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है कि इसके द्वारा अब तक और कितनी परीक्षाएं फर्जी तरीके से दी गई हैं.

इसे भी पढे़ं:बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाश पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें:नोएडा में दो साल से फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूमने वाला गिरफ्तार

Last Updated : Aug 14, 2021, 3:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details