नोएडा: सेक्टर-24 थाना पुलिस ने भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का नकली पेंट जब्त किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को सेक्टर-22 से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक गर्ग (पुत्र-राजकुमार गर्ग) है, जो नोएडा के सेक्टर-47 में रहता है.
पढ़ें:दिल्ली: कृष्णा नगर में फ्लैट देखने गए 2 दोस्तों की बिल्डिंग से गिरकर मौत, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी से पास से ब्रांडेड कंपनी की 105 बाल्टियां बरामद की है. इसमें खाली बाल्टियां 172, 10 लीटर के 14 हैंडल, 20 लीटर के 25 हैंडल, 20 लीटर के 138 ढक्कन, 10 लीटर के 20 ढक्कन, 4 लीटर के 14 ढक्कन और 9 प्राइज स्टीकर बरामद हुए हैं. साथ ही नकली पेंट बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
नोएडा में नकली पेंट के साथ आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:मोबाइल चोरी करने के बाद बदल देता था स्कूटी का रंग, ऐसे हुआ गिरफ्तार एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार को नोएडा के सेक्टर-24 थाने पर ब्रांडेड पेंट कंपनी कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि आनंद प्रसाद (निवासी- मयूर विहार, फेज-1, दिल्ली) ने सूचना दी थी कि थाना क्षेत्र में नकली पेंट बनाने और बेचने का काम किया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की धारा 420, 467, 468, 471 और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया.