दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Fake Land Selling Gang Busted: जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - नोएडा

ग्रेटर नोएडा के जेवर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा(Fake Land Selling Gang Busted) तैयार करने वाले गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Breaking News

By

Published : Aug 5, 2022, 9:21 AM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महिला अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व पीड़िता के खेत की छायाप्रति खतौनी भी बरामद की गई है. थाना जेवर पुलिस द्वारा धारा 419/420/120बी आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त प्रहलाद पुत्र तोता राम, अतर सिंह पुत्र दीवान सिंह और पिंकी पत्नी राजबहादुर को थाना क्षेत्र के खुर्जा अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है। Fake Land Selling Gang Busted

फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

अभियुक्त अतर सिंह पूर्व में हत्या के मामले में जिला कारागार, गाजियाबाद में निरूद्ध था। तभी उसकी मुलाकात अभियुक्त अमित उर्फ शोभा उर्फ जे.पी पुत्र फतेहराम निवासी थाना जेवर, से हुई थी। दोनो में दोस्ती हो गयी और जेल से बाहर आकर ये धोखाधडी जैसे काम में संलिप्त हो गये। अभियुक्त अतर सिंह के माध्यम से अमित उर्फ शोभा की मुलाकात पिंकी से हुई एवं प्रहलाद सिंह जो प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता था. उन चारों लोगों ने आपस से षडयन्त्र कर वीरवती पत्नी जगत सिंह निवासी गेझा, थाना फेस-2, जिनकी 14 बीघा जमीन जो ग्राम बंकापुर में थी उनका फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उनकी जमीन को बेचने की फिराक में थे। जिसके दौरान जांच में यह गिरफ्तार हुए.

ये भी पढें:इंटरनेशनल इमिग्रेशन रैकेट का भंडाफोड़, 02 एजेंट और 04 बांगलादेशी गिरफ्तार



अपराध करने का तरीका

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि अभियुक्त थाना जेवर क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियो की जमीन व प्रोपर्टी जो कहीं बाहर रहते हैं या उनकी मृत्यु हो गयी है, की जमीन व प्रोपर्टी चिन्हित कर प्रोपर्टी की फर्जी खतौनी तैयार कर मालिक की फर्जी आईडी बनाकर व उस पर किसी अन्य व्यक्ति का फोटो लगाकर अवैध धन लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किसी अन्य खरीदार को प्रोपर्टी व जमीन फर्जी तरीके से बेच देते हैं। इसी प्रकार 1 अगस्त 2022 को रजिस्ट्रार कार्यालय जेवर पर श्रीमती वीरवती पत्नी स्व0 जगत सिंह निवासी गेझा, सेक्टर-93, नोएडा के खसरा संख्या 146, रकबई लगभग 14 बीघा, स्थित ग्राम बंकापुर की जमीन के सम्बन्ध में श्रीमती वीरवती के स्थान पर श्रीमती पिंकी पत्नी राज बहादुर निवासी छपरौला, थाना बादलपुर को श्रीमती वीरवती बनाकर फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार कर उक्त जमीन को बेचने का प्रयास किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details