दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पत्रकार बनकर देते थे लाखों की ठगी को अंजाम, 4 अरेस्ट

सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में शनिवार को हुई प्रेस कान्फ्रेंस में डीएम बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया है कि गिरफ्तार फर्जी पत्रकारों के खिलाफ लाखों की ठगी के मामले सामने आए है.

डीएम बीएन सिंह, एसएसपी वैभव कृष्ण ETV BHARAT

By

Published : Sep 1, 2019, 12:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: चार फर्जी पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने पांच दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की. इनमें कई नए मामले सामने आए हैं. कुछ पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है, जो जांच का विषय है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण

सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश पांडेय 'पुलिस न्यूज यूपी डॉट कॉम पोर्टल' का संचालन करता है.

एसएसपी ने दी जानकारी
पोर्टल का कार्यालय लखनऊ के गोमती नगर में है. अभियुक्त भी इसी मकान में रहता है. पोर्टल का डोमेन सिद्धार्थ दुबे पुत्र रविन्द्र दुबे के नाम से पंजीकृत है. सिद्धार्थ नीतीश का रिश्ते में भाई है. लखनऊ का मकान सिद्धार्थ दुबे और उसके भाई विक्रांत दुबे का है.

जमीन पर अवैध कब्जे का मामला
सिद्धार्थ और विक्रांत ने वर्ष-2011, 2012 और 2013 में नोएडा के गढ़ी गांव में पांच रजिस्ट्री के माध्यम से अपनी पत्नियों अनिता और ज्योत्स्ना दुबे के नाम से 1000 वर्गमीटर से अधिक जमीन खरीदी थी. वो जमीन वर्ष-2006 से ही नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त है. उस पर रविन्द्र दुबे का अवैध कब्जा था.

एसएसपी ने बताया कि इस बात के सबूत उपलब्ध हैं कि वर्ष-2018 में नीतीश पांडेय ने चंदन राय के साथ मिलकर गढ़ी गांव के खसरा नंबर-17 में गढ़ी निवासी राम निवास को कब्जे से बेदखल कर रविन्द्र दुबे को कब्जा दिलवाया था, जिसमें स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही है.

गिरफ्तार तीन अभियुक्तों पर ठगी की FIR दर्ज
डीएम और एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त सुशील पंडित, रमन ठाकुर और उदित गोयल ने 30 जनवरी-2019 को थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत को कॉल सेंटर से संबंधित मुकदमें में अभियुक्त का नाम निकालने के लिए प्रेरित किया था.

उसके एवज में 8 लाख रुपये लिए और 06 लाख रुपये खुद हड़प लिए. उस मामले में इन तीनों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था.

साथ फोटो दिखाकर बताते थे बड़े अफसरों से संबंध
डीएम और एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त चंदन राय वरिष्ठ अफसरों के साथ फोटो खिंचवाकर और टेलीफोन पर बातचीत कर यह दिखाने की कोशिश करता था कि उसके बड़े अफसरों से संबंध है.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त के मोबाइल फोन से तमाम ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे यह बात साफ है कि इन लोगों ने फर्जी खबरें शेयर की और दुष्प्रचार किया.

अवैध धन वसूली के मिले सबूत
चंदन राय के फोन में एक ऑडियो उपलब्ध है. जिसमें व अपने सहयोगी दलाल रोति को स्पा सेंटर पर एलआईयू अधिकारी के रूप में जाकर अवैध रूप से धन वसूली की बातचीत कर रहा है.
उसके फोन से मिले सबूतों से यह साफ है कि वह पुलिस अधिकारियों की दलाली में लिप्त है.

एसएसपी ने बताया कि चंदन राय ने गाजियाबद निवासी हितेश त्यागी को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में मनोनीत पार्षद नियुक्त करवाने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी की है.

पोर्टल चला कर की लाखों की ठगी
इसके अलावा 4 लोगों मनीष कुमार सिंह, प्रेम शंकर, अविनाश चंद और ऋषिपाल से आवास विकास में मकान आवंटन के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी की है.
चंदन राय ने भोजपुरी गायक भरत शर्मा को सस्ते में इनोवा कार दिलाने के नाम पर लगभग 6 लाख रुपये की ठगी की है.

आय से अधिक संपत्ति का मामला
एसएसपी के मुताबिक चंदन ने सिर्फ 84 हजार रुपये का ITR भरा है, जबकि उसके कब्जे से फार्च्यूनर और आई-20 कार बरामद हुई है.
चंदन और उसके परिवार के बैंक खातों में बड़ी रकम जमा कर निकाला गया है. पहली नजर में यह आय से अधिक संपत्ति का मामला लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details