दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में फर्जी अन्तराष्ट्रीय कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर-58 में पुलिस ने फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के लीडर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भारी संख्या में अवैध उपकरण बरामद किए गए. सभी पर अवैध तरीके से अंतर्राष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में बदलकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.

नोएडा

By

Published : Jun 17, 2022, 4:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-58 में पुलिस ने फर्जी अन्तर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर के लीडर सहित 10 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का लीडर ओवेस आलम था. पुलिस ने इन सभी के पास से भारी संख्या में अवैध उपकरण भी बरामद किए हैं. इन पर आरोप है कि यह गैंग अवैध तरीके से अंतर्राष्ट्रीय कॉल को स्थानीय कॉल में तब्दील कर देते थे, जिस कारण भारत सरकार को भारी आर्थिक क्षति पहुंचती थी.

नोएडा के ज्वाइंट सीपी (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में हुई, जिसमें गैंग के 10 सक्रिय सदस्य पकड़े गए. इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी सदस्य आपराधिक संगठित गिरोह के हैं, जो अन्तर्राष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर भारत सरकार को भारी राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे थे. वहीं, टाटा कंपनी को भी आर्थिक क्षति पहुंच रही थी.

इसे भी पढ़ें: नोएडाः ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर बदमाशाें ने चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूटा

लव कुमार ने बताया कि गिरोह के जिन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें ओवेस आलम मलिक (गैंग लीडर), पुष्पेंद्र कुमार, पवन कुमार, दिनेश चंद्र, अमूल्यनाथ यादव, संजय, विक्रम, शाहेनूर, अंकुश बाहरी और वाजिद अली शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details