नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एक सेंटर में एसएससी परीक्षा देने वाले युवक गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान इस युवक को परीक्षा केंद्र पर पकड़ा लिया गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.
नोएडा: SSC की परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार - नोएडा में एसएससी फर्जी परीक्षा
नोएडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह युवक एसएससी की स्किल टेस्ट परीक्षा में किसी दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था.
![नोएडा: SSC की परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार Fake student arrested for ssc exam in noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9690034-523-9690034-1606527637209.jpg)
एसएससी की परीक्षा देता युवकगिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा एसएससी की परीक्षा मे फर्जी/धोखाधडी कर दूसरे छात्र की परीक्षा देने वाला युवक गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आईओन डिजीटल जोन सी-30/7ए सेक्टर-62 नोएडा में एसएससी स्किल टेस्ट की चल रही परीक्षा में फर्जी/धोखाधडी कर परीक्षा दे रहे अभियुक्त पवन कुमार पुत्र जो कि वीपीओ मतन जिला झज्जर हरियाणा का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार किया गया. यह युवक 26 नवंबर को आईओन डिजिटल जोन सी-30/7ए सेक्टर-62 नोएडा में एसएससी स्किल टेस्ट की चल रही परीक्षा में अमर कुमार की जगह परीक्षा देते हुये पकडा गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसीपी ने दी जानकारी
एसएससी की परीक्षा में पकड़े गए युवक के संबंध में एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सेंटर द्वारा आरोपी युवक के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई थी और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय दिया.