नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली के जामिया में फायरिंग करने वाले जेवर निवासी युवक का फेसबुक प्रोफाइल बंद हो गया है. आरोपी 12 वीं क्लास का छात्र है.
जामिया में फायरिंग करने वाले युवक का फेसबुक अकाउंट बंद - दिल्ली के जामिया में फायरिंग
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में फायरिंग करने वाले जेवर निवासी युवक का फेसबुक प्रोफाइल बंद हो गया है. उसके पिता ग्रेटर नोएडा के जेवर में परचून की दुकान चलाते हैं.
ग्रेटर नोएडा के जेवर में आरोपी के पिता परचून की दुकान चलाते हैं. दरअसल 2 दिन पहले से आरोपी ने फेसबुक पर अल्टीमेटम दिया था, ऐसा बताया जा रहा है कि 2 साल पहले तिरंगा यात्रा निकालते वक्त हुई चंदन की हत्या का बदला लेने के लिए गोली चलाई थी.
'घर छोड़ भागा परिवार'
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपने माता, पिता, बड़े भाई और ताई के साथ रहता है. सूचना के बाद पूरा परिवार घर छोड़ भाग गया है.
क्या है मामला
दरअसल गुरुवार को जामिया विश्वविद्यालय के छात्र यूनिवर्सिटी से राजघाट तक नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पैदल मार्च कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने हवा में बंदूक लहराते हुए फायरिंग कर दी. जो प्रदर्शन करने वाले एक छात्र को जा लगी, जिसके बाद घायल छात्र को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.