नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट एसआरएक्सएक्स इंडिया एक्सपो का आयोजन किया गया. इस आयोजन में नए बनाए जा रहे घरों को डिजाइन करने की उन्नत तकनीकों पर ध्यान रखते हुए प्राकृतिक हवा देने के लिए मैकेनिक सिस्टम को देखने के लिए कई देशों के विजिटर्स आए हैं.
एचबीसी इंडस्ट्री एक्सपो का हुआ आगाज इसमें मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान समेत 25 से ज्यादा देशों के विजिटर्स इस प्रदर्शनी को देखने आए हैं. इस आयोजन में चीन के विजिटर्स को भी आना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया.
इंडिया एक्सपो में लगा एचबीएसी
दिल्ली के आसपास के शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को साफ रखने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिसमें सरकार व सभी निजी कंपनियों का ज्यादा ध्यान है. ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो में घर और बाहर के वायु प्रदूषण को साफ रखने और सरकारी और निजी घरों को बनाने से पूर्व किस प्रकार से वायु प्रदूषण कम हो, उसकी तकनीक और नीतियों को ध्यान में रखते हुए इस एक्सप्रो का आयोजन किया गया है.
बता दें कि 3 दिन चलने वाले इस एक्सपो में घरों को डिजाइन करने की उन्नत तकनीकों पर विशेष ध्यान देते हुए और नेचुरल वेजिटेशन देने के मैकेनिक सिस्टम को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है.